राजनीति

महाराष्ट्र में हलचल तेज, उद्धव ठाकरे ने कल शिवसेना MLA की बैठक बुलाई

महाराष्ट्र 
महाराष्ट्र की सियासत दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा संदेश दिया है. पवार ने साफ तौर पर कह दिया है कि जिन्हें जनादेश मिला है, वो मसले का हल निकालें. पवार ने कहा है कि हमें विपक्ष में बैठने का मौका मिला है, बीजेपी और शिवसेना सरकार बनाए ताकि हम अपनी भूमिका निभा सकें.
उद्धव ने कल बुलाई शिवसेना विधायकों की बैठक
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार 11 बजे पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है.
जल्द मिलेगी अच्छी खबर!
महाराष्ट्र में बुधवार भाजपा और शिवसेना नेताओं की बैठक हुई. बैठक में देवेंद्र फडणवीस, रामदास कदम समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. दोनों पार्टियों के नेताओं ने किसानों के मसले चर्चा की. बैठक के बाद बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि आज सरकार गठन को लेकर चर्चा नहीं हुई, लेकिन जल्द ही अच्छी खबर मिलने वाली है. सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि सरकार देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में ही बनेगी.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment