इंदाैर
पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनने पर खुशी जाहिर की। उनका कहना है कि मैं खुश हूं कि देवेद्र फडणवीस एक बार फिर से मुख्यमंत्री बन गए हैं। शिवसेना के खिलाफ भाजपा वालों ने कुछ नहीं बोला, लेकिन वे लगातार बयानबाजी करते रहे। रातों-रात गेम चेंज होने के सवाल पर कहा- ये राजनीति है, इसमें सब कुछ हो सकता है। सरकार को अब किसानों और अन्य समस्याओं को दूर करने पर ध्यान देना चाहिए।
पत्रकारों से चर्चा में महाजन ने कहा कि फडणवीस ने मुख्यमंत्री रहते हुए बहुत अच्छा काम किया था। अब वे दोबारा मुख्यमंत्री बने हैं, उन्हें भी विश्वास था कि वे ही मुख्यमंत्री बनेंगे। रातों-रात गेम चेंज होने के सवाल पर सुमित्रा महाजन बोलीं कि मुझे कुछ नहीं मालूम। मैं तो इंदौर में बैठी हूं।
ताई ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता चाहती थी कि शिवसेना और भाजपा मिलकर सरकार बनाए, इसलिए रिजल्ट ऐसे आए। उन्होंने कहा कि शिवसेना के लिए मेरा साॅफ्ट कार्नर है। शिवसेना के सांसद भी मेरे सम्पर्क में रहे हैं।