देश

महाबलीपुरम के बीच पर पीएम मोदी का स्वच्छता अभियान, खुद उठाया कचरा

चेन्नै
स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करनेवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को खुद इसमें योगदान दिया। अपने मामल्लपुरम दौरे के दौरान मोदी ने वहां के एक बीच की साफ-सफाई की। पीएम ने खुद इसका विडियो ट्वीट किया और जानकारी दी। विडियो में मोदी बीच पर फैला कचरा उठाकर एकत्र करते दिख रहे हैं।

विडियो के साथ मोदी ने लिखा, 'आज सुबह मामल्लपुरम के बीच पर साफ-सफाई की। यह काम करीब आधे घंटे किया। अपनी तरफ से एकत्र किए कचरे को मैंने जयराज को दिया, जो होटल स्टाफ का हिस्सा हैं।' मोदी ने आगे लिखा, 'चलिए यह पक्का करें कि हमारे सार्वजनिक स्थल साफ-सुधरे रहेंगे। यह पक्का करते हैं कि हम फिट और हेल्थी रहेंगे।' बता दें कि पीएम मोदी वहां चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मिलने के लिए गए हुए हैं। दोनों के बीच शुक्रवार शाम को मीटिंग हुई थी।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment