देश

‘मन की बात’, में प्रधानमंत्री मोदी कोरोना वायरस पर कर सकते हैं बड़ा ऐलान

रविवार को पीएम करेंगे मन की बात, साल का चौथा और कुल 64वां संस्करण

नई दिल्ली. महीने के अंतिम रविवार को आयोजित होने वाला कार्यक्रम प्रधानमंत्री के मन की बात इस बार 26 अपे्रल रविवार सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार लोगों से खास अपील करते हुए सुनाई दे सकते हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने मन की बात देशवासियों के सामने बयां करेंगे। उनका ये कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को होता है।

पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में देश की जनता को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देते हुए उनके सहयोग की तारीफ कर सकते हैं। इसके साथ ही कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए लोगों से अपील भी कर सकते हैं।

मांगे थे सुझाव
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह इस साल का चौथा और मन की बात का कुल 64वां संस्करण होगा। इससे पहले पीएम ने 29 मार्च को मन की बात की थी। 12 अप्रेल को एक ट्वीट करते हुए बताया था कि इस महीने की मन की बात 26 तारीख को होगी। इसके लिए पीएम मोदी ने सुझाव मागे थे। पीएम ने लिखा था, ‘आपके क्या सुझाव हैं? अपना संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या फिर रू4त्रश1 और हृड्डरूश ऐप पर लिखें।

कोरोना वायरस पर की थी बात
इससे पहले जब पीएम मोदी ने मन की बात की थी, तब उन्होंने कोरोना पर ही अपनी बात रखी थी। इस बार भी यही उम्मीद लगाई जा रही है कि मोदी अपने मन की बात में कोरोना वायरस के बारे में ही जिक्र करेंगे।

इससे पहले पीएम मोदी मन की बात
इससे पहले पीएम मोदी ने कहा था कि देश से माफी मांगता हूं, मुझे पता है आप मुझे माफ करेंगे। इस दौरान ऐसे निर्णय लेने पड़े, जिससे आपको दिक्कत हो रही है। खासकर गरीब भाई-बहन को लगता होगा कि कैसा प्रधानमंत्री है, हमें मुसीबत में डाल दिया। घर में बंद कर दिया। मोदी ने कहा था कि भारत जैसे 130 करोड़ आबादी वाले देश को बचाने के लिए जरूरी था। यह जीवन-मौत की लड़ाई, जीतना है तो ये कठोर कदम उठाने थे, इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं था। दुनिया की स्थिति देखकर लगता है कि लॉकडाउन की एकमात्र रास्ता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देश की जनता से ‘मन की बात’ करेंगे। इस दौरान वो कोरोना वायरस से संबंधित जानकारियां देश के साथ साझा कर सकते हैं। इसके अलावा पीएम मोदी इस बात पर भी जोर दे सकते हैं कि हम आगे क्या करने जा रहे हैं या अभी तक सरकार ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए जो कदम उठाए हैं उसका क्या असर हुआ है।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment