मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश सरकार बना रही है नई पर्यटन नीति: बघेल

भोपाल
 पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार नई पर्यटन नीति बना रही है, ताकि पर्यटन के साथ-साथ रोजगार के अधिक से अधिक अवसर भी उपलब्ध हो सकें। राज्य के पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने रविवार की रात कहा, ‘‘राज्य सरकार नई पर्यटन नीति बना रही है। इससे पर्यटन के साथ रोजगार के अधिक से अधिक अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे। साथ ही, स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा।’’ उन्होंने कहा कि पर्यटकों को ‘सम्पूर्ण स्वदेश भ्रमण’ कराया जायेगा। इन्हें प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों में जाने-आने के लिये ‘एयर कनेक्टिविटी’ और हेलीकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बघेल ने यह जानकारी यहाँ मिंटो हॉल में ‘एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इण्डिया’ के मध्य प्रदेश चैप्टर के एक कार्यक्रम में दी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment