भोपाल
सितंबर में भी बारिश से प्रदेश के लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है। लगातार भारी बारिश की मार झेल रहे मौसम विभाग ने फिर से प्रदेश के 13 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, छतरपुर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, वरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और होशंगाबाद जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा होने का अनुमान है।
इसी बीच राज्य में लगातार बारिश के बीच ग्रामीण इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं। स्थान-स्थान पर गांवों का अन्य क्षेत्रों से संपर्क भी टूटा हुआ है। पूर्वी मध्यप्रदेश पर एक चक्रवाती घेरा (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) बना हुआ है तथा द्रोणिका (मानसून ट्रफ) मध्यप्रदेश के गुना से होकर गुजर रही है। इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में अभी और बरसात होना है।
खंडवा में भारी बारिश के चलते जिला मुख्यालय पर भी स्थान-स्थान पर जलभराव की खबरें हैं। रायसेन जिले में तेंदोनी नदी में एक बालक बह गया। उसका भी अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। राजधानी भोपाल में भी सुबह से बादल रहे हैं। हालांकि राजधानीवासियों का दो दिन से तेज बारिश से सामना नहीं हुआ है, लेकिन थोड़ी-थोड़ी देर में बादलों के बरसने का क्रम जारी है। इस बीच अगले 48 घंटों में उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का एक और सिस्टम बनने का अनुमान है।
पिछले चौबीस घंटों के दौरान खंडवा के अलावा हटा में 130 मिमी, जैतपुर में 90 मिमी, खकनार में 80 मिमी, कुरवाई एवं नेपानगर में 70 मिमी, खरगोन में 61 मिमी, खाचरोद में 60 मिमी, दमोह में 38 मिमी, रीवा में 32़ 6 मिमी तथा मंडला में 31 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। आज भी प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश की बौछारें हो रही हैं। राजधानी भोपाल में आज सुबह बारिश की बौछारें पड़ी।