पटना
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को फौकानिया और मौलवी का रिजल्ट घोषित कर दिया। फौकानिया में कुल 71284 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 64290 ने सफलता प्राप्त की। छात्रों की सफलता का प्रतिशत 92.62 रहा। इनमें प्रथम श्रेणी से 2244, द्वितीय श्रेणी से 53289 और तृतीय श्रेणी से 8757 छात्र–छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। परीक्षा में गैर मुस्लिम छात्र-छात्राओं ने भी सफलता प्राप्त की है, जिनमें 42 छात्र और 57 छात्राएं रहीं।
मौलवी परीक्षा में सफलता का प्रतिशत 96.31 रहा
मौलवी परीक्षा 2020 में कुल 27221 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। इनमें सफलता प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 25223 है। प्रथम श्रेणी से 3331, द्वितीय श्रेणी से 20828 और तृतीय श्रेणी से 1064 परीक्षार्थी सफल हुए। सफलता का प्रतिशत 96.31 रहा। मौलवी परीक्षा में गैर मुस्लिम छात्र-छात्राएं भी शामिल हुईं, जिसमें 10 छात्र एवं 18 छात्राएं सफल हुए। बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल कैयूम अंसारी ने कहा कि इस साल परीक्षा ऐकैडमिक कैलेंडर के अनुसार जारी किया गया। मौके पर मदरसा बोर्ड के सचिव सईद असांरी भी मौजूद थे।
वेबसाइट पर उपलब्ध है रिजल्ट
परीक्षाफल बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के वेबसाइट www.bsmeb.org पर उपलब्ध है। छात्र-छात्राएं अपना परीक्षाफल सुविधापूर्वक डाउनलोड कर प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं।