छत्तीसगढ़

मतगणना कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार,चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग

रायपुर
रविवि कर्मचारी संघ ने मंदिर हसौद से गोढ़ी गांव में पंचायत चुनाव में मतगणना कर्मियों को बंधक बनाने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि रविवि के दो कर्मचारी वहां चुनावी ड्यूटी पर भेजे गए थे, लेकिन उनके लिए बेहतर सुरक्षा का इंतजाम नहीं रहा।

रविवि कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी की एक बैठक हुई। बैठक में गोढ़ी गांव में पंचायत चुनाव पर पहुंचे रविवि की कर्मी रमेश कुमार भगत व चंद्रप्रकाश राठौर ने अपने साथ हुई घटना की पूरी जानकारी दी। मतदान अधिकारी बनकर गए दोनों कर्मियों ने बताया कि उनके साथ वहां मतगणना के दौरान गंभीर दुर्व्यवहार किया गया। उन्हें कमरे में बंदकर वहां की बिजली लाईन काट दी गई। पत्थरबाजी करते हुए जमकर गाली-गलौज की गई। उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।

बैठक में यह भी बताया गया कि घटना की जानकारी जोनल अधिकारी एवं सेक्टर अफसर को देने के बाद भी कोई पहल नहीं की गई। आखिर में 112 नम्बर डायल कर पुलिस फोर्स बुलवाया गया। बस में चढ़ते समय एक कर्मचारी को घसीटकर उतार दिया गया और उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया। इस कर्मचारी को फिर घंटों बाद मुश्किल से छोड़ा गया। इस घटना से कर्मचारियों में दहशत है। रविवि कर्मचारी नेता श्रवण सिंह ठाकुर, प्रदीप मिश्र व अन्य नेताओं का कहना है कि घटना की जानकारी देते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। पत्र में संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment