मध्य प्रदेश

मंत्री मती इमरती देवी ने आँगनबाड़ी केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

 भोपाल

महिला-बाल विकास मंत्री मती इमरती देवी ने आज ग्वालियर जिले में मुरार विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों को निर्धारित समय पर नाश्ता और भोजन पूर्ण गुणवत्ता का मिले, यह सुनिश्चित करना विभागीय अधिकारियों का दायित्व है। पोषण आहार के वितरण और गुणवत्ता में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।

मंत्री मती इमरती देवी ने ग्राम सौसा की आंगनबाड़ी में भोजन और नाश्ते को चखा । पोषण आहार की कम मात्रा को पाकर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित समूह के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मती इमरती देवी ने केन्द्र की कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को निर्देश दिये कि किसी भी केन्द्र पर गर्भवती एवं धात्री माताओं को भोजन न मिलने की शिकायत प्राप्त नहीं होना चाहिए।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment