भोपाल
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने आगर में एक करोड़ 87 लाख रुपए लागत के 12 निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया। ये कार्य मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना में कराये जायेंगे।
मंत्री सिंह ने कहा कि आगर शहर को सुन्दर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। यहाँ स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि रातड़िया तालाब के सौन्दर्यीकरण की डीपीआर तैयार हो गई है। सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना में कच्चे मकानों में रहने वालों का सर्वे कराकर उन्हें नये आवास निर्माण के लिये ढाई लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी।
प्रभारी मंत्री सिंह ने कहा कि जिले के युवाओं का कौशल उन्नयन कर उन्हें स्व-रोजगार योजनाओं से जोड़कर रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। महिलाओं को अजीविका मिशन अन्तर्गत स्व-सहायता समूहों से जोड़कर आत्म-निर्भर बनाने के लिये बैंक ऋण दिलवाया जाएगा। उन्होंने माली समाज के मांगलिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत किये।