32 दिनों तक चलने वाले मेले में सांस्कृतिक आयोजनों की बिखर रही छटा
भोपाल. भेल दशहरा मैदान पर चले रहे भोजपाल महोत्सव मेलेे में रविवार को प्लेबैक सिंगर फरहान साबरी ने अपनी प्रस्तुति दी। साबरी ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद स्वरकोकिला लता मंगेश्कर को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके द्वारा गाए गए गीत मेरी आवाज ही पहचान है, चेहरा बदल जाएगा की प्रस्तुति दी। इस दौराना साबरी ने तुम्हे दिल लगी भूल जानी पड़ेगी, मेरे रश्के कमर, ऐ वतन तेरे लिए जैसे गानों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके लिए दर्शकों का प्रवेश नि:शुल्क रखा गया था।
दीप प्रज्जवलित कर की कार्यक्रम की शुरुआत
रात 8 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा और मध्य प्रदेश रोजगार बोर्ड के अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर मेला अध्यक्ष सुनील यादव, मेला संयोजक विकास वीरानी के साथ ही मेला टीम मौजूद रही। बता दें कि फरहान साबरी बॉलीबुड की कई फिल्मों में गीत गा चुके हैं। ये बॉलीबुड के सबसे बड़े मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड में तीन बार विजेता रह चुके हैं। साबरी फिल्म पद्मावती में एक दिल एक जान, आयात, बाजीराव मस्तानी में तू मस्तानी तू दिवानी है, यमला पगला दीवाना टू, जिला गाजियाबाद जैसी कई फिल्मों में अपनी आवाज देकर लोगों का दिल जीत चुके हैं।
शहरवासियों का मनोरंजन करा रहा मेला
मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि भोजपाल महोत्सव मेला में शहरवासियों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर फरहान साबरी द्वारा प्रस्तुति दी गई। यादव ने बताया कि आने वाले दिनों में भी मेले के सांस्कृतिक मंच पर इसी तरह के आयोजन किए जाएंगे, ताकि शहरवासियों का स्वस्थ्य मनोरंजन हो सके।
मेले में दिखेगी भारतीय संस्कृति की झलक
मेला संयोजक विकास वीरानी ने बताया कि बिगत छह वर्षों से संचालित हो रहा यह मेला सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक आयोजन का पारिवारिक संगम है। यहां भारतीय संस्कृति की झलक आंगतुकों को देखने को मिल रही है। मेले में आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए समिति द्वारा इस वर्ष और बेहतर प्रयास किए गए हैं। मेले में महामंत्री हरीश कुमार राम, वीरेंद्र तिवारी, दीपक बैरागी, दीपक शर्मा, सुनील वैष्णव, सुनील शाह, महेंद्र नामदेव, चन्दन वर्मा, अखिलेश नागर, शैलेंद्र सिंह जाट, विनय सिंह, केश कुमार शाह, मधु भवनानी, आफताब सिद्दीकी, देवेंद्र चौकसे, इंद्रजीत, नीलम चौकसे, सुनील वैष्णव, गोपाल शर्मा सहित समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।