मध्य प्रदेश

भोजपाल महोत्सव मेला समिति ने 300 कोरोना वॉरियर्स का पुष्पवर्षा कर किया सम्मान


पुलिसकर्मियों और पत्रकारों को गमछा ओढ़ाकर किया सम्मान, सफाई कर्मियों को वितरित किए राशन किट, सैनिटाइजर और मास्क

भोपाल. भोजपाल महोत्सव मेला समिति द्वारा रविवार को भेल स्थित विजय मार्केट में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए खुद का जीवन दांव पर लगाने वाले करीब 300 कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया। इसमें पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, नगर निगम के स्वास्थ्य और सफाई कर्मियों, डॉक्टर और पत्रकारों पर फूल वर्षाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर तीन पुलिस थानों के पुलिसकर्मियों सहित बड़ी संख्या में सफाईकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद रहे। इस मौके पर पत्रकारों का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर, भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, पूर्व जिला अध्यक्ष विकास वीरानी, भोजपाल महोत्सव मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव, बसंत गुप्ता की मौजूदगी में कोरोना वॉरियर्स पर पुष्पवर्षा कर फूला माला से सम्मान करते हुए उन्हें गिफ्ट दिया गया। वहीं दूसरी ओर सभी सफाई कर्मियों को राशन किट दिया गया।

लोगों को उपलब्ध कराया राशन
गौरतलब है कि इस वैश्विक महामारी के दौरान स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं सहित बड़ी संख्या में आमजन लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। पिछले दो महीने से ज्यादा समय से चल रहे लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार होने वाले लोगों के साथ ही रोजाना कमा कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में लोगों ने उदारता दिखाते हुए गरीब, मजदूरों और बेसहारा लोगों को राशन सहित भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए गए।

इस मौके पर भोजपाल मेला महोत्सव समिति के सदस्य हरीश कुमार राम, शैलेन्द्र सिंह जाट, सुनील शाह, उमा यादव, जाहिद खान, वाहिद खान, वीरेन्द्र तिवारी, सुमित रघुवंशी, डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा, देवेन्द्र चौकसे, विनय सिंह, केश कुमार, अखिलेश नागर, दीपक शर्मा, महेन्द्र नामदेव, मधु भावनानी, चंदन वर्मा, आफताब सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment