मध्य प्रदेश

भेल ने दो मेगावॉट की रेटिंग स्क्वीरल केज इंडक्शन मोटर की स्थापना कर हासिल की उपलब्धि

भोपाल. बीएचईएल भोपाल अपनी क्षमताओं को बढ़ाते हुए 2 मेगावॉट तक की बड़ी रेटिंग स्क्वीरल केज इंडक्शन मोटर (एससीआईएम) के संयुक्त परीक्षण की स्थापना कर उपलब्धि हासिल की है। इस क्षमता की स्थापना 350 किलोवाट, 11 केवी, 6 पोल, स्क्वीरल केज इंडक्शन मोटर (एससीआईएम) पर ग्राहक द्वारा प्रदत्त 600 केवीए 11 केवी वीएफडी के सफलता पूर्वक एकीकृत फैक्टरी स्वीकृति परीक्षण (आईएफएटी) करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

इस प्रकार की इंटीग्रेटेड फैक्ट्री एक्सेप्टेन्स टेस्ट (आईएफएटी) में वास्तविक साइट संचालन स्थितियों को मोटर और वीएफडी दोनों के लिए मापदंडों की पुष्टि होती है, जिससे उपकरण डिजाइन एवं गुणवत्ता का सत्यापन हो जाता है। इससे पहले भी भोपाल द्वारा आंशिक लोड पर 3.65 मेगावाट सिंगल बेयरिंग सिन्क्रोनस मोटर का संयुक्त परीक्षण किया जा चुका है।

इस अनूठी परियोजना की अवधारणा इलेक्ट्रिकल मशीन गु्रप बीएचईएल भोपाल के इंजीनियरों द्वारा 2 मेगावाट रेटिंग तक स्क्वीरल केज इंडक्शन मोटर्स पर इंटीग्रेटेड फैक्ट्री एक्सेप्टेंस टेस्ट सुविधा प्राप्ति की है।

एससीआईएम एयूयू आईएफएटी की ऐसी विशेष परीक्षण सुविधा के स्थापना के साथ भेल, भोपाल ने बड़ी रेटिंग वाले औद्योगिक मोटर्स के आकर्षक बाजार खंड में उद्यम करने की क्षमता प्राप्त कर ली है। भेल ने अब बीएस वीआई मानदंडों को लागू करने एवं तेल-क्षेत्र की आगामी जरूरत को पूरा करने के लिए भी क्षमता स्थापित कर ली है ।

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों को पूरा करते हुए, ग्राहकों की संतुष्टि एवं बाजार की मांग के अनुरूप विकास के लिए भेल निरंतर प्रतिबद्ध है।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment