मध्य प्रदेश

भेल टाउनसिप में सड़क किनारे लगने लगा हाट बाजार, हो सकता है बड़ा हादसा


भेल नगर प्रशासन विभाग के अफसरों की उदासीनता, नहीं की जा रही कार्रवाई

भोपाल. भेल नगर प्रशासन विभाग में पदस्थ प्रशासक सहित आला अफसरों की उदासीनता के चलते भेल उपनगरी में व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमराई हुई हैं। अपने केबिन से अफसरों के बाहर न निकलने का ही नतीजा है कि विजय मार्केट बरखेड़ा में लगने वाला हाट बाजार अब शक्ति नगर से बरखेड़ा की ओर आने वाले मार्ग पर डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क के सामने सड़क के किनारे लगने लगा है। इस मार्ग पर एक-दो दुकान नहीं, बल्कि सड़क के एक छोर पर लाइन से सब्जी बेची जा रही है। इस मार्ग से वीआईपी गेस्ट हाउस की कनेक्टिविटी भी जुड़ी है।

कई कॉलोनियों को जाती है यह सड़क
साकेत नगर, शक्ति नगर, अलकापुरी सहित अनेक कॉलोनियों के रहवासियों का यह आवागमन के लिए प्रमुख मार्ग है। सड़क किनारे लगने वाले हाट बाजार से सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े होने लगे हंै, जिसके चलते शाम के समय आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। सब्जी बेचने वाले कहते हैं कि भेल प्रशासन द्वारा उन्हें हाट बाजार में दुकानें लगाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, जिसके कारण वे यहां सड़क किनारे दुकान लगाने लगे।

व्यापारियों को रोजगार करना है, इसलिए वे यहां आकर जम गए, लेकिन इसके चलते इस मार्ग पर शाम के समय वाहनों का जाम लगने लगा है। वाहनों की भीड़ बढऩे के कारण यहां किसी हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व यही सब्जी वाले श्रीराधा-कृष्ण मंदिर के सामने सड़क के दोनों छोर पर कम संख्या में बैठ रहे थे, लेकिन भीमराव अंबेडकर पार्क के सामने तो सब्जी बेचने वालों की कतार लग गई है। इस मामले में भेल नगर प्रशासन विभाग पूरी तरह उदासीनता बरत रहा है।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment