मध्य प्रदेश

भेल की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई करीब 40 झुग्गियों को तोड़ा

भेल नगर प्रशासन के बेदखली प्रकोष्ठ ने की कार्रवाई

भोपाल. भेल नगर प्रशासन द्वारा अवैध अधिभोगियों और अतिक्रमणरियों के विरुद्ध जारी मुहिम में शुक्रवार को बी-सेक्टर पिपलानी के एसटी प्लॉट के पास करीब 40 नवनिर्मित झुग्गियों को हटाकर बीएचईएल की करीब एक एकड़ भूमि खाली कराई गई। यह कार्रवाई वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक एमएल नागौर के नेतृत्व एवं आरपी त्रिपाठी प्रभारी अधिकारी (बेदखली) के मार्गदर्शन में सिविल अनुरक्षण, भेल के सुरक्षा दल एवं श्रमिक बल के सहयोग से की गई।

इसके साथ ही नगर प्रशासन के बेदखली प्रकोष्ठ द्वारा सड़कों के किनारे बिना अनुमति व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहे एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले अवैध व्यापारियों को हटाया गया। यह कार्रवाई कॅरियर कॉलेज तिराहा से अवधपुरी तिराहे तक करीब एक किमी लम्बी सड़क पर की गई।


इसी प्रकार विजय मार्केट बरखेड़ा में दुकानों के बाहर अतिरिक्त शेड बनाकर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के खिलाफ भी कार्रवाई कर बढ़े हुए शेड/अतिक्रमण को हटाया गया। यह कार्रवाई बेदखली प्रकोष्ठ में पदस्थ डीपी सिंह एवं साथियों द्वारा की गई।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment