विदेश

 भारतीयों को वुहान से निकलता देख बैठा पाक स्टूडेंट्स का दिल, इमरान सरकार को कोसा

 
पेइचिंग

चीन में करॉना वायरस के केंद्र वुहान में पाकिस्तानी स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं, लेकिन पाक की इमरान सरकार ने उन्हें वापस नहीं लाने का फैसला किया है। अपनी सरकार की अनदेखी से इन स्टूडेंट्स का दिल किस तरह टूट गया है इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक विडियो से समझा जा सकता है। इस विडियो में भारतीय स्टूडेंट्स घर वापसी के लिए बस में बैठते दिख रहे हैं जिसे अपने फोन में रिकॉर्ड कर रहा पाक स्टूडेंट अपनी सरकार को कोस रहा है।
 पाक पत्रकार नायला इनायत ने यह विडियो शेयर किया है जिसमें एक स्टूडेंट कह रहा है, 'ये लोग भारतीय छात्र हैं जिन्हें लाने के लिए उनके दूतावास ने बस भेजी है। वुहान की यूनिवर्सिटी से बस को एयरपोर्ट ले जाया जाएगा, फिर इन स्टूडेंट्स को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा। बांग्लादेश वाले भी आज रात आएंगे।'
 
चीन से लौटने को तैयार क्यों नहीं ये भारतीय छात्र
पाक स्टूडेंट ने कहा, ' एक हम हैं पाकिस्तानी स्टूडेंट्स, जो फंसे हुए हैं जिसकी सरकार कहती है कि आप जिंदा रहो, मरो, संक्रमण होता है तो हो जाए, न हम आपको स्वदेश लाएंगे और न ही कोई सुविधा देंगे। आपको शर्म आनी चाहिए पाक सरकार, आपको भारत से कुछ सीखने की जरूरत है कि वह किस तरह अपने नागरिकों की मदद करती है।'

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने चीन से अपने स्टूडेंट्स को लाने का फैसला करते हुए कहा, 'अगर हम लोगों को वहां से निकालने का गैर-जिम्मेदाराना काम करते हैं तो यह वायरस जंगल में आग की तरह पूरी दुनिया में फैल जाएगा।' हालांकि, इसने चीन जाने और वहां से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर 2 फरवरी तक के लिए रोक लगा दी है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment