मुंबई
भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीम ने शुक्रवार को ओलंपिक क्वॉलिफायर के अपने-अपने पहले मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की। भारतीय महिला टीम ने जहां अमेरिका को 5-1 से करारी शिकस्त दी तो वहीं पुरुष टीम ने रूस को 4-2 से हराया। इस जीत के साथ ही दोनों टीमें ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने के बेहद करीब पहुंच गई है। दोनों टीमें शनिवार को अपने दूसरा क्वॉलिफायर मैच खेलेंगी।
ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अमेरिका को 5-1 से करारी शिकस्त दी। भारत की तरफ से लिलिमा मिंज (28वें मिनट) शर्मीला देवी (40वें मिनट), गुरजीत कौर (42वें मिनट),नवनीत कौर (46वें मिनट) और पांचवां गोल गुरजीत कौर ने 51वें मिनट किया। अमेरिका की तरफ से एरिन मटसन ने 54वें मिनट में गोल कर अपनी टीम का गोल से खाता खोला।बता दें कि भारतीय महिला टीम के लिए दूसरे हाफ का खेल काफी शानदार रहा। 11 मिनट के अंदर भारतीय टीम ने चार गोल किए।
वहीं, पुरुष टीम की तरफ से पहला गोल हरमनप्रीत सिंह ने पांचवें मिनट किया। इसके बाद मनदीप सिंह (24वें और 53वें मिनट) और एसवी सुनील ने 48वें मिनट में भारत के चौथा गोल किया।