भोपाल
राज्य शासन ने भारत नेट परियोजना फेस-1 के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिये सभी जिलों में कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित की है। समिति के सदस्यों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, डेजिगनेटेड मॉनीटरिंग अथॉरिटी (डीएमए)/कंट्रोलर ऑफ कम्युनिकेशन अकाउंट्स (सीसीए) द्वारा नामांकित प्रतिनिधि, जिला प्रभारी (बीबीएनएल, पीएमयू), जिला ई-गवर्नेंस मैनेजर, संबंधित विभागों के जिला अधिकारी और संबंधित सेवा प्रदाता एजेन्सियों के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है। जिला प्रभारी सिटीजन सर्विस सेन्टर/एसपीवी को सदस्य सचिव बनाया गया है।
समिति मध्यप्रदेश में भारत नेट परियोजना फेस-1 के क्रियान्वयन, उपकरणों का सौंपा जाना और उपयोगिता प्रमाण-पत्र की समीक्षा करेगी। समिति बैठक का कार्यवाही विवरण डीएमए और सीसीए को प्रस्तुत करेगी।