देश

भारत-चीन के बीच तीन रास्तों पर इंडिगो, एअर इंडिया की उड़ानें सस्पेंड

 नई दिल्ली 
चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर वहां के लिए इंडिगो ने दो मार्गों और एअर इंडिया ने एक मार्ग पर अपनी उड़ान को निलंबित किया है। इंडिगो एयरलाइन्स ने बुधवार (29 जनवरी) को कहा कि चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद बेंगलुरु-हांगकांग मार्ग पर एक फरवरी से तथा दिल्ली-चेंगदू मार्ग पर एक फरवरी से 20 फरवरी तक उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं।

वहीं, एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि विमान कंपनी ने अपनी दिल्ली-शंघाई की उड़ान को 31 जनवरी से 14 फरवरी तक के लिए निलंबित कर दिया है। बहरहाल, इंडिगो ने स्पष्ट किया कि फिलहाल वह कोलकाता-ग्वांगझोऊ की उड़ान संचालित करती रहेगी जिस पर प्रतिदिन नजर रखी जा रही है। इंडिगो ने एक बयान में कहा, ''और हम चालक दल के अपने सदस्यों के लिए सुनिश्चित कर रहे हैं कि चीन में बिना ठहरे हुए वो वापसी की उड़ान से भारत आ जाएं।"

एक सूत्र के मुताबिक इंडिगो ने थाइलैंड और सिंगापुर जैसे पूर्वी एशियाई देशों के साथ भारत की उड़ानों में काम करने वाले चालक दल के अपने सदस्यों को ग्राउंड पर रहने के दौरान हर समय एन 95 मास्क लगाने को कहा है। हालांकि, उड़ान के समय उन्हें मास्क नहीं लगाने को कहा गया है। एअर इंडिया के एक अधिकारी के मुताबिक, भारत और दक्षिणपूर्वी एशिया के बीच उड़ानों पर सवार चालक दल के सभी सदस्यों को एन 95 मास्क पहनने को कहा गया है।

इंडिगो ने अपने बयान में क्या कहा
अपने बयान में इंडिगो ने बुधवार (29 जनवरी) को कहा, ''चीन में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति का सावधानीपूर्वक आकलन करने के बाद इंडिगो अपने ग्राहकों, चालक दल के सदस्यों और कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए यह सुरक्षात्मक कदम उठा रही है। चीन में यात्रा पाबंदियों के चलते हमने अपने दिल्ली-चेंगदू मार्ग और वापसी के मार्ग पर बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द की हैं।"

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, 'इसलिए हम दिल्ली से चेंगदू के बीच अपनी उड़ानों को एक फरवरी, 2020 से 20 फरवरी, 2020 तक निलंबित कर रहे हैं। हम एक फरवरी, 2020 से बेंगलुरु-हांगकांग की उड़ान भी स्थगित कर रहे हैं।" एयरलाइन ने कहा कि यह पूरी तरह से तात्कालिक और एहतियाती कदम है।

इसने स्पष्ट किया, ''हमलोग समझते हैं कि इन कदमों से हमारे उपभोक्ताओं को असुविधा होगी और हमलोग प्रभावित यात्रियों को पूरी रकम लौटाएंगे।" इंडिगो ने कहा कि वह ''संबंधित सरकारी अधिकारियों के संपर्क में हैं और हमलोग उन अधिकारियों तथा चीन में अपने सहयोगियों का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने अब तक हमें तमाम तरह की मदद मुहैया कराई और सहयोग किया।

एअर इंडिया ने अपने बयान में क्या कहा
एअर इंडिया के अधिकारी के अनुसार भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के बीच की उड़ानों पर कार्यरत सभी चालक दल के सदस्यों को एन95 मास्क पहनने का निर्देश दिया गया है। एअर इंडिया ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए चीन के वुहान शहर से भारतीय नागरिकों को विमान से लाने के लिए 423 सीट वाला एक बड़ा विमान तैयार रखा है। वुहान चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी है। भारत ने हुबेई प्रांत में फंसे 250 से अधिक भारतीयों अधिकतर छात्रों को वहां से निकालने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं बीजिंग में भारतीय दूतावास ने कहा कि इन नागरिकों को वापसी पर 14 दिन तक एहतियातन अलग स्थान पर रखा जाएगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment