रायपुर
निगम चुनाव से पहले वार्ड के भावी दावेदारोंं को भय सताने लगा है कि कहीं उनका पत्ता साफ न हो जाए। इसका नजारा अब पार्टी कार्यालयों में भी दिखने लगा है। भाजपा के पूर्व पार्षद धर्मेन्द्र तिवारी ने शनिवार को पार्टी एकात्म परिसर में जमकर हंगामा किया। तिवारी पार्षद दल की बैठक चुनाव तैयारियों को लेकर चल रही बैठक में शामिल होना चाह रहे थे लेकिन उन्हें रोक दिया गया।
हंगामे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित अन्य नेता पार्टी दफ्तर में ही थे। डॉ. रमन सिंह मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा दीवाली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। इस दौरान पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी और अन्य नेता भी मौजूद थे। दफ्तर में ही नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर शहर जिला भाजपा की बैठक चल रही थी। यहां पार्टी के पार्षद भी मौजूद थे। इसी दौरान धर्मेंद्र तिवारी वहां पहुंचे और बैठक में जाना चाहा लेकिन उन्हें बाहर रोक दिया गया। इसको लेकर उन्होंने बाहर हंगामा खड़ा किया और कार्यकतार्ओं के साथ अपमान जनक व्यवहार करने का आरोप लगाया। धर्मेंद्र तिवारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के समर्थक माने जाते हैं और उनकी पत्नी एक बार पार्षद रह चुकी है। कुछ समय पहले खनन के मामले में भी तिवारी विवादित रुप में सामने आए थे। तब पार्टी के बड़े नेताओं ने फटकार लगाई थी।