मध्य प्रदेश

भाजपा ने राज्यपाल से मिलकर फ्लोर टेस्ट की मांग की

भोपाल

 

मध्‍य प्रदेश जारी सियासी उठापटक के बीच भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने शनिवार को राजभवन जाकर राज्‍यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। नेताओं ने मांग की है राज्‍यपाल के अभिभाषण और बजट सत्र से पहले ही कमलनाथ सरकार का फ्लोर टेस्‍ट होना चाहिये। राज्‍य विधानसभा का बजट सत्र कल से आरंभ होना है।

बैठक के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से कहा कि यह सरकार अल्‍पमत में है और इसे फैसले लेने का अधिकार नहीं है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार विश्‍वास मत प्राप्‍त न करने के लिए साजिश कर रही है। राज्‍य में अराजकता का माहौल है। सरकार मामले को लंबा खींचना चाहती है। राज्‍य में बहुमत प्राप्‍त सरकार का होना आवश्‍यक है। उन्‍होंने विधानसभा अध्‍यक्ष की कार्रवाई को उचित बताया।

शिवराज ने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग को रोकना होगा। इससे लोकतंत्र का गला घोंटा जाएगा राज्‍यपाल इसे रोकें। हमारे विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है। हमारे नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया पर भोपाल में हमला किया गया। कमलनाथ सरकार अल्‍पमत में है। कांग्रेस को अब सरकार चलाने का हक नहीं है।

राज्‍यपाल से मुलाकात के बाद बोले शिवराज सिंह कि बजट सत्र का कोई औचित्‍य नहीं है। बजट सत्र से पहले फ्लोर टेस्‍ट होना चाहिये। राज्‍यपाल के अभिभाषण से पहले ऐसा होना चाहिये।

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि नैतिकता का यही तकाजा है कि पहले फ्लोर टेस्‍ट होना चाहिये। राज्‍य में संवैधानिक संकट खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्‍होंने सभी विधायकों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी की।

गोपाल भार्गव ने कहा कि एक अल्‍पमत सरकार राज्‍यपाल का अभिभाषण कैसे करवा सकती है। नैतिकता का यह तकाजा है कि पहले फ्लोर टेस्‍ट हो। यह सरकार अल्‍पमत में है। वहीं संसदीय कार्यमंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि उनकी सरकार हर स्थिति से निपटने काे तैयार है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment