रायपुर
बजट सत्र से ठीक पहले किसानों पर केशकाल में हुए लाठीचार्ज के रुप में एक बड़ा मुद्दा भाजपा को मिल गया और वे इसे किसी हाल में छोड?ा नहीं चाह रहे हैं इसलिए तत्काल में पूरी पार्टी हरकत में आ गई है। तत्परता देखें तत्काल में पांच सदस्यों की एक कमेटी भी मामले की जांच के लिए गठित करते हुए केशकाल रवाना कर दी गई है। चौतरफा निंदा व प्रदर्शन भी सरकार के खिलाफ शुरू हो गया है। जांच दल में पूर्व मंत्री केदार कश्यप, लता उसेंडी, पूर्व विधायक सेवक राम नेताम, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूनम चंद्राकर एवं किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संदीप शर्मा शामिल हैं।
भाजपा नेताओं ने कहा है कि किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे। जो धान खरीदी की तारीख बढ़ाने,बारदाने की व्यवस्था न होने जैसे मुद्दों पर अपनी बात रख रहे थे। देर शाम उनपर लाठी जार्च किया गया है, यह दुर्भाग्यजनक है। पूरे प्रदेश में किसान परेशान हैं। किसानों से बात कर के जल्द ही रिपोर्ट पार्टी संगठन ने मांगा है। इधर केशकाल में किसानों के ऊपर हुई लाठीचार्ज के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी सरकार को आड़े हाथ लिया है। रमन सिंह ने शेरो-शायरी के अंदाज में कांग्रेस सरकार से सवाल किया है, उन्होंने पूछा है कि कहां है वो वादों की गठरी, कहां है हक का वो मुद्दा।