रायपुर
नगरीय निकाय चुनाव में उम्मीदवारों के ऐलान के बाद भाजपा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रदेश भर से लगातार कार्यकर्ताओं के इस्तीफे और बगावती सुर देखे जा रहे हैं. महिला जिला मोर्चा की अध्यक्ष शैलेंद्री परगनिया ने मोर्चा की महिलाओं को टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय को महिला मोर्चा की महिलाओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया है.
रायपुर नगर निगम के टिकट वितरण प्रणाली का महिला मोर्चा की अध्यक्ष शैली परगनिया पूरी तरह असंतुष्ट दिखीं. महिला मोर्चा की महिलाओं को टिकट देने की मांग कर रही थी. महिला कार्यकर्ताओं ने टिकट वितरण पर नाराजगी जताते हुए पार्टी नेताओं द्वारा अपने ही रिश्तेदारों को टिकट बांटे जाने का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय को महिला मोर्चा की महिलाओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया है. टिकट बंटबारे को लेकर एक के बाद एक भाजपा में बगावती सुर खुलकर सामने आ रहे हैं.
महिला कार्यकर्ताओं का आरोप है कि 20 सालों से वे पार्टी में सक्रिय है फिर भी टिकट नहीं दिया गया. बीजेपी की टिकट वितरण प्रणाली से महिला कार्यकर्ताओं की नाराजगी साफ देखी जा रही है.
आज सुबह पार्षद डॉ. प्रमोद साहू को टिकट ने मिलने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रायपुर शहर जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल के खमारडीह स्थित घर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया था.