देश

बैंक और ऑटो शेयरों ने बाजार को दिया बूस्ट; सेंसेक्स 164 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 11000 के पार

मुंबई  
सोमवार के कारोबार में शेयर बाजार दबाव में खुला, लेकिन बाद में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी की है. बैंक और फाइनेंशियल के अलावा आटो शेयरों में शानदार तेजी ने बाजार को बूस्ट दिया. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स कल के बंद भाव से 164 अंकों की तेजी के साथ 37,145.45 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 57 अंक मजबूत होकर 11000 के पार निकलने में कामयाब रहा और 11003 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी पर 11 में से 10 इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सिर्फ आईटी इंडेक्स में गिरावट रही है.

बैंक निफ्टी में 255.15 अंकों यानी 0.94 फीसदी तेजी है और यह 27,504 के स्तर पर बंद हुआ. मेटल, एफएमसीजी, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. यस बैंक, मारुति, LT, कोटक बैंक और भारती एयरटेल आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. HCL टेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, बजाज आटो और NTPC आज के टॉप लूजर्स दिख रहे हैं.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment