रायपुर
रायपुर बूढ़ापारा में गणेश मंदिर के सामने बूढ़ातालाब के भीतर पचरी के ऊपर बने कमरे को रायपुर नगर निगम द्वारा अपने आधिपत्य में ले लिया गया है। जिसकी नोटिस वहां चस्पा भी कर दी गई है। निगम के जोन क्रमांक 7 के उप अभियंता नलिनी साहू ने बताया कि करीब 12-13 साल पहले गणेश प्रतिमा रखने के लिए बनाई गई थी। छत पर प्रतिमा रखी जाती है। वहीं कमरे में लकड़ी पाटे जैसे सामान रखे जाते हैं। यह जगह निगम की है। जिसे आधिपत्य में लेने के लिए सेंट्रल टीम के सहायक अभियंता आभाष मिश्रा तथा जोन क्रमांक 7 की टीम पहुंची। कमरे का दरवाजा जला हुआ पाया गया। कुछ लकड़ी पाटे रखे थे। जिन्हें मंदिर वाले उसी समय उठा ले गए।