नई दिल्ली
संसद का शीत सत्र सोमवार से शुरू होने वाला है। इससे पहले ही घमासान के आसार नजर आने लगे हैं। संसद में सरकार पर कांग्रेस के हमलों को रोकने के लिए बीजेपी ने अभी से रणनीति तैयार कर ली है। इसके तहत बीजेपी राफेल विमान सौदे में सुप्रीम कोर्ट से मिली क्लीनचिट का मामला उठाकर कांग्रेस को बैकफुट पर धकेलने में जुट गई है। बीजेपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ शनिवार को देशभर में प्रदर्शन कर रही है। बीजेपी कार्यकर्ता देश भर में राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी रणनीति के तहत गृहमंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला बोला था।
मप्र में भी प्रदर्शन
मध्यप्रदेश में भी सभी जिला मुख्यालयों पर बीजेपी प्रदर्शन कर रही है। दूसरी ओर बीजेपी के हमलों पर कांग्रेस राफेल फैसले में जस्टिस केएम जोसेफ के कमेंट को हथियार बना रही है और संयुक्त संसदीय समिति से मामले की जांच कराने की पुरानी मांग दोहरा रही है। कांग्रेस का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने जांच के दरवाजे खोल दिए हैं।