छत्तीसगढ़

बीजापुर में 6 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण ,14 लाख का था इनाम

बीजापुर
 छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले, बीजापुर में 6 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के अफसरों के सामने पहुंचकर नक्सलियों ने मुख्य धारा से जुड की इच्छा जताई। इन नक्सलियों में 2 महिलाएं शामिल हैं। 4 पर सरकार ने इनाम भी घोषित कर रखा था। इनमें 8 लाख का इनामी प्लाटून कमांडर दिलिप वड्‌डे भी शामिल है। दिलिप कई पुलिस थानों को लूटने और मुठभेड़ की घटना में शामिल रह चुका है।

सरेंडर करने ने वालों में डिप्टी कमांडर मड़कम बण्डी शामिल है। इस पर 3 लाख रूपए का इनाम घोषित था। सनकी वड्डे पर 02 लाख, बुदरी उसेण्डी पर 1 लाख का इनाम घोषित किया गया था।  विनोद मेट्टा भी नक्सल संगठन में सक्रिय था। पुलिस के मुताबिक सभी को जबरदस्ती नक्सली संगठन में भर्ती करवाया गया था। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक इन्होंने नक्सली जीवन शैली से तंग आकर इस रास्ते को छोड़ने की ठानी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment