बिहार: हाजीपुर में बजरंग दल के नेता की हत्या

पटना
बिहार में अपराधियों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को राज्य में अलग-अलग घटनाओं में बजरंग दल के कार्यकर्ता सहित चार लोगों का हत्या की गई। बिहार के वैशाली स्थित हाजीपुर में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने गुरुवार को शव कुएं से बरामद किया।

हाजीपुर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि बजरंग दल के एक कार्यकर्ता 36 वर्षीय नीरज कुमार का शव गुरुवार को वैशाली जिले के हाजीपुर नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अदलबारी स्थित एक कुएं से बरामद किया गया। नीरज बुधवार को हाजीपुर के अंजान पीर इलाके से लापता हो गए थे। मृतक के शरीर पर गोली के जख्म मिले हैं और उसका गला धारदार हथियार से रेता हुआ है।

बजरंग दल के जिला मंत्री थे नीरज
पोस्टमॉर्टम के सामने आया कि नीरज के शरीर में तीन गोलियां लगी थीं, वहीं पुलिस ने घटनास्थल से नौ खोखे बरामद किए गए हैं। तंगौल कदम घाट के रहने वाले जनार्दन तिवारी के पुत्र नीरज कुमार उर्फ पप्पू अंजानपीर चौक के पास स्टूडियो चलाने के साथ बजरंग दल के सह जिला मंत्री भी थे। एसडीपीओ ने कहा कि हाजीपुर के कदमघाट निवासी पप्पू सिंह को मामले में आरोपी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पप्पू को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे जमीन का विवाद था।

मुजफ्फरपुर में निजी दुश्मनी के चक्कर में हत्या
एक अन्य घटना में, मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित पटियासा चौक के पास बुधवार देर रात अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने 35 साल के सुरेंद्र कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि घटना रात 9 बजे के आसपास हुई जब सुरेंद्र अपने काम से जिले के बोचहा थाने के अंतर्गत आने वाले अपने पैतृक गांव मंझौली लौट रहे थे। कपड़ा व्यापारी के ऑफिस में काम करने वाले सुरेंद्र को एसकेएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डीएसपी (शहर) राम नरेश पासवान ने कहा कि हत्या के पीछे निजी दुश्मनी थी।

रोहतास जिले में दो हत्याएं
रोहतास में शिवसागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गिरघरिया मोड़ पर गुरुवार तड़के करीब 4 बजे अज्ञात अपराधियों ने एक 36 साल की महिला सुनीता देवी की हत्या कर दी। शिवसागर थाने के एसएचओ सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी ने कहा कि महिला पर देसी हथियार से हमला किया गया, जब वह अपने कमरे में सो रही थी। एसएचओ ने कहा कि हत्या के पीछे के कारण का पता नहीं चल पाया है। रोहतास जिले में ही एक अन्य घटना में, अपराधियों ने गुरुवार की शाम सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के नीमा गांव में नीतीश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि मृतक हाल ही में जेल से छूटा था। हत्या से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सशस्त्र बल तैनात किए गए हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment