बिहार में पोस्टर वार- नीतीश राज में लालू के ससुराल में 23 घंटे तक बिजली

 
पटना 

इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी और जेडीयू के बीच में लगातार पोस्टर वॉर चल रहा है. पोस्टरों के जरिए दोनों दल एक दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहे के पास दो पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर के जरिए लालू-राबड़ी के 15 साल के शासनकाल की तुलना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 साल के शासनकाल से की गई है.
लालटेन युग से बिजली युग में आया बिहार

इस पोस्टर में दिखाया गया है कि लालू राबड़ी के शासनकाल के दौरान बिहार में लालटेन युग था और जो नीतीश कुमार के 15 साल के शासनकाल में बिजली युग में तब्दील हो गया है. पोस्टर में दावा किया गया है कि बिहार के हर गांव में बिजली पहुंच गई है.

लालू यादव के ससुराल में 23 घंटे बिजली
इस पोस्टर में दावा किया गया है कि लालू प्रसाद यादव के ससुराल और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के पैतृक गांव सेलर कला में अभी 22 से 23 घंटे बिजली रहती है. पोस्टर के मुताबिक इस गांव में 184 बिजली उपभोक्ता हैं. हालांकि इस पोस्टर को किसने लगाया है, पोस्टर में लिखे गए आंकड़े कहां से लिए गए हैं इसकी जानकारी नहीं है.

पोस्टर लगाने वाले का पता नहीं
पोस्टर में लालू यादव को कैदी संख्या 3351 कहकर संबोधित किया गया है. बता दें कि लालू यादव चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद फिलहाल रांची जेल में बंद हैं. पोस्टर में लिखा गया है कि लालू जी के ससुराल व राबड़ी देवी जी का नैहर सेलर कला कह रहा है विकास की कहानी.'

एक दूसरे पोस्टर में लिखा गया है कि लालू यादव के पैतृक गांव फुलवरिया में भी 22 से 23 घंटे तक बिजली रहती है. पोस्टर में दावा किया गया है कि यहां पर 20 हजार 365 बिजली उपभोक्ता है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment