बिलासपुर जोन को 5030 करोड़ रुपये स्वीकृत

बिलासपुर
केन्द्रीय बजट में रेलवे जोन के लिए इस बार 5हजार 30 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जो पिछले बजट से पांच सौ करोड़ रुपये अधिक है। बिलासपुर से कवर्धा और डोंगरगढ़ रेल लाइन के लिए बजट में पांच सौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जबकि बजट में बिलासपुर- नागपुर के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाने के लिए भी राशि दी गई है।

2020-21 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारम ने बिलासपुर जोन के लिए 5030 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं। यह राशि रेलवे में चल रही विभिन्न परियोजनाओं, नई परियोजनाओं में खर्च की जाएगी।विभिन्न मदों के लिए बजट में नई लाइन 2177.20, आमान परिवर्तन 285.50, दोहरीकरण 1252.25, यातायात सुविधा-यार्ड रिमाडलिंग एवं अन्य 54.03, कम्प्यूटरीकरण 2.04, रोड संरक्षा कार्य-लेवल क्रासिंग 15.01, रोड संरक्षा कार्य झ्रआरओबी/आरयूबी 368.39, ट्रैक नवीनीकरण 570.00, पुल, टनल एवं सडक संबंधी कार्य 12.00, संकेत एवं दूरसंचार कार्य 45.47, विद्युत संबंधी अन्य कार्य, ट्रैकशन वितरण कार्य सहित 34.10, वर्कशाप के साथ प्रोडक्शन यूनिट  53.00, कर्मचारी कल्याण 16.46, यात्री सुविधा 118.35, रोड सेफ्टी, अंडर ब्रिज ओवर ब्रिज के कार्य 23.75, प्रशिक्षण/मानव संसाधन विकास 3.00 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment