छत्तीसगढ़

बारिश ने किया बेहाल, कड़ाके की ठंड

रायपुर
तीन दिन हो गया बारिश ने कोहराम मचा रखा है। रुक-रुक कर हो रही बारिश ने इनती ठिठुरन बढ़ा दी है कि जनजीवन प्रभावित हो गया है। शहर क्या पूरे प्रदेश का नजारा बरसात की तरह नजर आ रहा है। शुक्रवार रात में हुई जमकर बारिश और कुछ जगहों पर गिरे ओले ने हालत खराब कर दी है। सुबह तो धुंध इस कदर छाया हुआ था कि आसपास का हिस्सा भी नजर नहीं आ रहा था। काफी अरसे बाद इस प्रकार का मौसम बना है। विभाग की माने तो कल से मौसम खुलने के आसार हैं।

कल ही विभाग ने चेताया था कि बारिश होगी और ठंड़ बढ़ेगी। पूरा प्रदेश ठंड की आगोश में हैं। लोग भी परेशान हो गए हैं। रायपुर से लेकर राजनांदगांव, दुर्ग, बस्तर, सरगुजा, जांजगीर-चांपा कोई भी इलाका ऐसा नहीं होगा जहां बारिश न हुई हो। हालांकि मौसम विभाग ने कल से मौसम खुलने का अनुमान जताया है। ठंड का असर अभी कुछ दिन और देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में तीन अलग-अलग सिस्टम बना हुआ हैं। जिसमें हिमाचल प्रदेश के पश्चिमी विदर्भ, बिहार और उसके आसपास का उपरी चक्रवात और मराठवाड़ा के आसपास का चक्रवाती घेरा बना हुआ है। जिसके चलते प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। लोग दिन में अलाव का सहारा ले रहे हैं। स्कूल कालेज बाजार से लेकर निजी व सरकारी दफ्तरों में भी कामकाज पर असर हुआ है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment