देश

बाजार में सुस्‍ती, निफ्टी 10,700 के नीचे

मुंबई

GST काउंसिल की बैठक से पहले सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 35 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 36 हजार 100 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा तो वहीं निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के शुरुआती मिनटों में निफ्टी 10 हजार 700 अंक के नीचे आ गया.

यस बैंक के शेयर में तेजी

इस दौरान यस बैंक के शेयर 5 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए. वहीं मारुति, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी बैंक, वेदांता और महिंद्रा के शेयर में भी बढ़त दर्ज की गई. हालांकि एनटीपीसी, ओएनजीसी, एक्‍सिस बैंक, पावरग्रिड और एसबीआई के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे. बता दें कि अर्थव्यवस्था की सुस्त पड़ती रफ्तार के बीच आज यानी शुक्रवार को गोवा में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में बिस्किट, माचिस और होटल इंडस्ट्री को राहत मिल सकती है, लेकिन ऑटो सेक्टर को राहत मिलना मुश्किल लग रहा है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment