राजनीति

बांटने और छांटने की राजनीति अब अतीत बनी: पीएम मोदी

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने जलगांव की रैली में कहा कि वो एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार के लिए समर्थन मांगने आए हैं. साथ ही उन्होंने धारा 370 का विरोध करने वाले दलों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो अपने घोषणा पत्रों में लिखें कि वो 370 वापस लाएंगे. इसके बाद सकोली की रैली में पीएम मोदी ने बताया कि उनकी सरकार की हर योजना के केंद्र में गरीब है.
किसानों से किया वादा निभाया- मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 'लोकसभा चुनाव के दौरान हमने आपको आश्वस्त किया था कि पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत हर किसान को लाया जाएगा और छोटे किसानों को पेंशन की सुविधा से जोड़ा जाएगा. आज ये दोनों वायदे हकीकत में बदल चुके हैं.'
पानी पर भी बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने पानी का मुद्दा भी जनता के बीच उठाया. पीएम ने कहा, 'पहले पानी के मामलों को अलग-अलग मंत्रालय और विभाग देखते थे, सब बिखरा पड़ा था. इसका एक असर ये भी था कि पानी से जुड़ी योजनाएं पूरा होने में वर्षों लग जाते थे. अब ये सभी विभाग जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत लाये गए हैं.'
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment