देश

बढ़त के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्‍स 38,350 के स्‍तर पर

मुंबई

सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को उतार-चढ़ाव के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली. शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 100 अंक तो निफ्टी 30 अंक से अधिक बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा. इस दौरान सेंसेक्‍स 38 हजार 350 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा तो वहीं निफ्टी ने 11 हजार 330 के स्‍तर को टच कर लिया.

बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स 87.39 अंकों की तेजी के साथ 38,214.47 पर और निफ्टी 24.75 अंकों की तेजी के साथ 11,329.80 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,513.69 के ऊपरी स्तर और 38,066.13 के निचले स्तर को छुआ. वहीं दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,420.45 के ऊपरी और 11,290.05 के निचले स्तर को टच किया.

मंगलवार को कारोबार के शुरुआती मिनटों में बढ़त वाले शेयर एशियन पेंट, हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल, एचयूएल, एनटीपीसी, पावरग्रिडउ, यस बैंक, ओएनजीसी रहे. वहीं लाल निशान पर कारोबार करने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, इन्‍फोसिस, वेदांता, एयरटेल और टाटा स्‍टील हैं.

इस बीच, मंगलवार को  रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया  2 पैसे की गिरावट के साथ 71.25 रुपये के स्तर पर खुला. बता दें कि सोमवार को रुपया 21 पैसे टूटकर 71.23 प्रति डॉलर पर आ गया. यह इसका तीन सप्ताह का निचला स्तर है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment