देश

बड़ी बढ़त के साथ बाजार बंद, Infosys के शेयर में 2% से अधिक की गिरावट

मुंबई

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व ने ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इस खबर का फायदा गुरुवार को भारत समेत दुनिया भर के शेयर बाजार को मिला है. भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्‍स 169.14 अंक मजबूत होकर 40,581.71 अंक पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 62 अंक मजबूत होकर 11,971.80 अंक पर रहा. यह लगातार दूसरा दिन है जब बाजार में बढ़त दर्ज की गई है. बता दें कि यूएस फेड ने ब्याज दर 1.5 से 1.75 फीसदी की रेंज में बरकरार रखी है. वहीं फेड ने 2020 में भी बदलाव नहीं करने के संकेत दिए हैं. इससे पहले फेड ने पहले तीन बार लगातार दरें घटाईं थीं.

इन्‍फोसिस के शेयर में सबसे अधिक गिरावट

कारोबार के दौरान इन्‍फोसिस के शेयर में सबसे अधिक गिरावट रही और यह  2.63 फीसदी लुढ़क कर 701.85 अंक पर बंद हुआ. बता दें कि अमेरिका के एक लीगल फर्म ने आईटी दिग्गज इन्फोसिस के खिलाफ 'गलतबयानी' करने और 'गुमराह करने' का आरोप लगाते हुए मुकदमा कायम किया है. इस मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि कंपनी के आरोपी मुख्य कार्यकारी (CEO) सलिल पारेख ने जांच से बचने के लिए बड़े सौदों की मानक समीक्षा नहीं करने दी.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment