मध्य प्रदेश

बजट से पहले आज कैबिनेट की अहम बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

भोपाल
आज मंगलवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होने वाली है। बैठक में कई अहम प्रस्ताव रखे जाएंगे। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष का स्वेच्छानुदान बढ़ाने का प्रस्ताव के साथ साथ एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। अनुसार विस अध्यक्ष के स्वेच्छानुदान की राशि के कारण यह मामला अटका हुआ है। इसके संबंध में मुख्यमंत्री ही अंतिम निर्णय करेंगे कि उसमें कितनी वृद्धि की जाए। उम्मीद है कि 16 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के पहले इसे कैबिनेट की मंजूरी मिल जाएगी। बजट सत्र से पहले यह कैबिनेट बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।

इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
-राजस्व विभाग का अहम प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा, जिसमें किसी को भी मुफ्त में जमीन ने दिया जाएगा।
-नजूल निवर्तन निर्देश 2020 का प्रस्ताव भी बैठक में रखा जाएगा। राम वन गमन पथ के निर्माण का भी प्रस्ताव लाया जाएगा।
-मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह की राशि दो किस्तों में देने का प्रस्ताव रखा जाना है।
-विधानसभा अध्यक्ष की स्वेच्छानुदान राशि 1 करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ करने का भी प्रस्ताव लाया जाएगा।
-विधानसभा उपाध्यक्ष का स्वेच्छानुदान 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ करने का भी प्रस्ताव रखा जाएगा। -चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर को सुपर स्पेशयलिटी बनाने का भी प्रस्ताव है।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment