देश

बजट अब तक: 2007-08 बजट की 10 प्रमुख घोषणाएं

 नई दिल्ली 

वित्तीय वर्ष 2007-08 में जहां एक तरफ 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए फंड का आवंटन किया गया तो वहीं दूसरी तरफ सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन के लिए एक फीसदी का एडिशन सेस लगाया गया। आइये जानते हैं इस बजट की खास बातें-

1 इस बजट में ऐसी सभी तरह की कंपनियां या फर्म जिनकी कर योग्य आय एक करोड़ या उससे कम है उनके ऊपर लगे सरचार्ज को खत्म किया गया।
2 ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों के हर परिवार से एक कमाऊ सदस्य का बीमा कवर करने के आम आदमी बीमा योजना लायी गई। केन्द्र सरकार उसका आधा प्रीमियम देगी।
3 शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए कर मुक्त बॉण्ड्स का ऐलान किया गया।
4 शहरी स्थानीय निकायों को फंड सुनिश्चि कराने के लिए एक मैकेनिज्म की घोषणा हुई।
5 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए 500 करोड़ रूपये की राशि आवंटित की गई।
6 राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली या उसके निकटवर्ती जिलों में 1 अप्रैल 2007 से 31 मार्च 2010 के बीच ऑपरेशन शुरू करनेवाले स्टार होटल्स के लिए फाइव ईयर टैक्स होली-डे का ऐलान हुआ।
7 कर्मचारियों के स्टॉक विकल्प को फ्रिंज टैक्स बेनिफिट के अंतर्गत लाया गया।
8 सेकेंडरी एजुकेशन और हायर एजुकेशन के लिए फंड जुटाने के लिए सभी तरह के टैक्स पर एक फीसदी का सेस लगाया गया।
9 सार्वजनिक वितरण प्रणाली के मूल्यांकन, निगरानी, प्रबंधन और पीडीएस सिस्टम को मजबूत करने के लिए योजना को 2007-08 में लागू किये जान की घोषणा हुई। इसमें पीडीएस के कम्यूटरीकरण और फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के लिए एकीकृत सूचना उपलब्ध कराना शामिल था।
10 एनएचबी, मार्गेज गारंटी कंपनी के जरिए रिवर्स मॉरगेज लाया गया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment