देश

फेसबुक पर हुआ प्यार तो उत्तराखंड की किशोरी ने प्रेमी के घर आकर रचाई शादी

फेसबुक पर हुई दोस्ती जब प्यार में बदली तो उत्तराखंड की रहने वाली किशोरी उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्र के संभल जिले में प्रेमी के घर पहुंच गई। साथ जीने मरने की कसमें खाकर किशोरी ने मंदिर में प्रेमी से शादी रचा ली। जानकारी होने पर किशोरी के परिजन पुलिस को लेकर प्रेमी युवक के घर पहुंच गये और बेटी के साथ ही उसके प्रेमी युवक को भी पकड़कर उत्तराखंड ले गये। फिलहाल किशोरी प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी हुई है। 

कस्बा हयातनगर निवासी युवक की फेसबुक पर उत्तराखंड राज्य में अल्मोड़ा जिले के चौकटिया थानांतर्गत एक गांव निवासी किशोरी से दोस्ती हो गई। दोनों में बातचीत का सिलसिला चला तो कुछ दिनों में ही दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। प्रेमी जोड़े ने एक-दूसरे से मिलना जुलना शुरु कर दिया। एक-दो मुलाकात के बाद ही दोनों ने साथ जीने-मरनें की कसमें खा लीं। प्रेमी युवक के साथ जीने-मरने की कसमें खा चुकी किशोरी करीब साढ़े तीन महीने पहले परिजनों को बताये बगैर घर से प्रेमी के पास आ गई।

हयातनगर आकर किशोरी ने एक मंदिर में प्रेमी युवक के साथ शादी रचा ली और संभल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लाडम सराय में किराये के मकान में रहने लगी। वहीं जब किशोरी का कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने चौकटिया थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज करा दी। कुछ दिन पहले परिजनों को बेटी के संभल जिले के कोतवाली क्षेत्र में होने की जानकारी हुई तो चौकटिया थाने की पुलिस को लेकर परिजन सोमवार की सुबह को संभल आ गये। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया और उसके प्रेमी युवक को हिरासत में ले लिया। 

किशोरी बोली मैनें कर ली है शादी …….

संभल। अल्मोड़ा से किशोरी के परिजन सोमवार की सुबह को जब संभल पहुंचे तो वह बेटी को देख भोचक्के रह गये क्योंकि किशोरी साड़ी पहने हुये और श्रृंगार किये हुये थे। किशोरी ने परिजनों को बताया कि उसने अपने प्रेमी से शादी कर ली है और वह उसी के साथ रहना चाहती है। किशोरी नाबालिग होने के कारण पुलिस व परिजन चौधरी सराय चौकी में आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे अपने साथ ले गये। चौकी प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद नाबालिग लड़की ने हयातनगर निवासी प्रेमी के घर आकर शादी कर ली थी लेकिन उत्तराखंड पुलिस व उसके परिजन किशोरी व उसके प्रेमी को अपने साथ ले गये। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment