राजनीति

फरीदाबाद की चुनावी सभा में बोले अमित शाह- 5 साल में घुसपैठियों को देश से बाहर करेंगे

फरीदाबाद 
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पूरे देश में एनआरसी लागू की जाएगी और वर्ष 2024 से पहले देश से सभी घुसपैठियों को बाहर कर दिया जाएगा। शाह बुधवार को सेक्टर-31 एत्मातदपुर के दशहरा मैदान में तिगांव से भाजपा उम्मीदवार राजेश नागर की चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

अनु्च्छेद 370 और कांग्रेस पर रहा फोकस

शाह ने अपने में भाषण में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और कांग्रेस के शासनकाल पर फोकस किया। शाह ने कहा कि भाजपा सरकार ने 370 हटाकर कश्मीर को देश का अंग बना दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार ने यह सख्त उठाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक देश में राज किया है, लेकिन कांग्रेस ने अपने वोटबैंक की राजनीति को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अमित शाह ने कहा कि अब जब भाजपा सरकार देश हित में एक के बाद एक कदम उठा रही है तो कांग्रेस उसका विरोध कर रही है। कांग्रेस 370 पर अपना नजरिया साफ करे।

विकास कार्य गिनवाए

अमित शाह ने अपने भाषण में देशभक्ति के साथ-साथ विकास परियोजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार ने रिकॉर्ड विकास किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में केंद्र की कांग्रेस सरकार ने 22 हजार करोड़ रुपये प्रदेश के विकास के लिए दिए थे, जबकि भाजपा सरकार ने 100 करोड़ से ज्यादा दिया है। उन्होंने इस दौरान केएमपी, केजीपी, रेल कॉरिडोर, यमुना पर मंझावली पुल के निर्माण का जिक्र किया।

एनआरसी से कांग्रेस को तकलीफ

शाह ने कहा कि देश में जब एनआरसी लागू किया जा रहा है तो कांग्रेस को इससे तकलीफ है। इस पर सवाल करते हुए अमित शाह ने कहा कि घुसपैठियों को बाहर करने से कांग्रेस को क्यों परेशानी है, इस पर भी कांग्रेस को नजरिया साफ करना चाहिए।

मनमोहन को कहा मोनी बाबा

शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को मोनी बाबा कहा। उन्होंने कहा कि मनमोहन की सरकार में जब देश पर आतंकी हमले हो रहे थे तो मोनी बाबा कुछ नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी खामोशी की वजह से देश को काफी नुकशान उठान पड़ा। मगर अब ऐसा नहीं हो रहा। अब मोदी सरकार एक के बाद एक कदम उठा रही है। अनुच्छेद 370 का खात्मा, सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक इसके कुछ उदहारण हैं।

भाजपा में कार्यकर्ता सर्वोपरि है

पार्टी की गुटबाजी को खत्म करते हुए शाह ने कहा कि भाजपा में वर्कर सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि भाजपा में साधरण सा वर्कर पूरे सम्मान का हकदार है। इससे पहले जनसभा के आयोजक और भाजपा उम्मीदवार राजेश नागर ने कहा कि पार्टी मां है और जो पार्टी से गद्दारी करेगा वह मां से गद्दारी करेगा। उन्होंने कहा कि मां से गद्दारी करने वाला कभी माफी का हकदार नहीं है।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल नहीं पहुंचे

भाजपा उम्मीदवार राजेश नागर की चुनावी जनसभा में केन्दीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर नहीं पहुंचे। जबकि उनके सुपुत्र एवं नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर देंवेद्र चौधरी सहित निगम कर अनेक पार्षद आए हुए थे। गौरतलब है कि मंत्री ने संबंधित विधानसभा से अपने बेटे के लिए टिकट मांगा था।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment