भोपाल
महाराष्ट्र में शनिवार की सुबह से बड़ा सियासी उलटफेर हो रहा है. लगातार तरह-तरह की खबरें आ रही हैं. बीजेपी के देवेंद्र फडणवीसएक नया रिकॉर्ड बनाते हुए दूसरी बार महाराष्ट्र के सीएम के रूप में शपथ ले चुके हैं. लेकिन इन सब के बीच एक तस्वीर ऐसी भी है जो चर्चा का विषय बनी हुई है. इस तस्वीर में सीएम देवेंद्र फडणवीस मध्य प्रदेश के एक प्रसिद्ध मंदिर के चार पुजारियों संग नजर आ रहे हैं. सूत्रों की मानें तो चर्चा है कि शपथ से पहले रात को देवेंद्र फडणवीस ने देवी की पूजा कर आशीर्वाद भी लिया था. इसके अलावा एक तस्वीर को लेकर भी चर्चा गर्म है इस तस्वीर में सीएम देवेंद्र फडणवीस मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध बगलामुखी मंदिर के चार पुजारियों संग नजर आ रहे हैं इसका वीडियो भी viral हो रहा है| बताया जा रहा है कि शपथ से पहले रात को देवेंद्र फडणवीस ने हवन किया और देवी का आशीर्वाद लिया|
सोशल मीडिया में एक वीडियो और कुछ तसवीरें वायरल हो रही है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस ने रात को किसी पूजा में हिस्सा लिया था जिसका लाभ उनको मिला है सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री बनने से पहले शुक्रवार की देर रात देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के अपने निवास पर देर रात मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना की थी इस पूजा को मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध तांत्रिक स्थली मां बगलामुखी मंदिर के 4 पंडितों ने सम्पन्न कराया था|
बगलामुखी मंदिर मध्य प्रदेश में तीन मुखों वाली त्रिशक्ति माता का मंदिर है, जो शाजापुर तहसील नलखेड़ा में लखुंदर नदी के किनारे स्थित है। चुनाव के दौरान भी कई नेता यहां दर्शन करने पहुँचते हैं और मनोकामना रखते है ऐसा माना जाता है विधि विधान से पूजन कर मांगी गई मन्नत पूरी होती है
सत्ता की देवी हैं मां बगलामुखी
ऐसी मान्यता है कि नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी सत्ता की देवी हैं। राजपाठ के लिए बड़े-बड़े दिग्गज नेता यहां जाप करवाते हैं। बगलामुखी त्रिशक्ति माता का प्रतीक है। यह मंदिर लखुंदर नदी के किनारे स्थित है। द्वापर युग का यह मंदिर अत्यंत चमत्कारिक है। यहां देशभर से साधु-संत तात्रिक अनुष्ठान के लिए आते हैं। यह महाभारतकालीन मंदिर श्मशान के बीच बना हुआ है। प्राचीन तंत्र ग्रंथों में दस महा विद्याओं का उल्लेख मिलता है।