देश

 प्री नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूल 10 और 11 जनवरी को रहेंगे बंद

 नई दिल्ली 
उत्तर प्रदेश में ठंड और शीत लहर को देखते हुए कानपुर के प्री नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 10 और 11 जनवरी को बंद करने का फैसला किया गया है। कानपुर सिटी के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कानपुर के प्री नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को ठंड और शीतलहर को देखते हुए 10 और 11 जनवरी को बंद रहेंगे। वहीं पहले से निर्धारित प्री बोर्ड और प्रैक्टिल की परीक्षाएं अपने निर्धारित समय पर होंगी। 

मौसम बदलने से बढ़े ठंड और शीतलहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के तीन और शहरों लखनऊ, अलीगढ़ और बागपत में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। लखनऊ और बागपत में कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 10 जनवरी तक बदं कर दिए गए हैं। जबकि अलीगढ़ में कक्षा 10 तक के सभी स्कूलों को भी 10 जनवरी तक बदं रखने के आदेश जारी हुए हैं। 
 
लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने ये आदेश जारी करते हुए बताया कि मौसम विभाग ने बारिश के बाद ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके बाद ये निर्णय लिया गया। उन्होंने ने बताया कि यह आदेश सभी बोर्डों के प्राथामिक, माध्यमिक स्कूलों पर प्रभावी होगा। पहाड़ों पर बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में बुधवार को बारिश के बाद गुरुवार को भी बादल छाए रहे। बुधवार को लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। इससे ठंड बढ़ गई है। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment