छत्तीसगढ़

प्रभारी सचिव ने किया संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय परिसर भकुरा का निरीक्षण

अम्बिकापुर
छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग, वन विभाग के प्रमुख सचिव तथा जिले के प्रभारी सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ ने आज ग्राम भकुरा में संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन भवनों तथा अन्य कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने परिसर में निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन, आडिटोरियम, कुलपति निवास सहित अन्य निर्माण कार्यों की जानकारी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से ली।

निर्माण कार्यों के धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए ठेकेदार को निर्माण कार्य में तेजी लाकर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। श्री पिंगुआ ने भकुरा स्थित संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के प्राकृतिक सौन्दर्य की सराहना करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय अपने आप में अद्वितीय होगा। यहां का वातावरण शिक्षा एवं शोध के लिए अनुकूल होगा। उन्होंने वन विभाग द्वारा किए गए पौध रोपण का भी जायजा लिया और पूरे परिसर को और अधिक हरियाली से परिपूर्ण करने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण के निर्देश दिए। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में अब तक करीब 5 हजार पौधे का रोपण किया गया है।  

इस मौके पर कमिश्नर श्री ईमिल लकड़ा, मुख्य वन संरक्षक श्री एबी मिंज, सरगुजा कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, बलरामपुर-रामानुजगंज कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज कमल, संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के कुल सचिव श्री व्ही एक्का सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment