छत्तीसगढ़

प्रदेश में बारिश अच्छी फिर भी 30 फीसदी फसल खराब होने के आसार

रायपुर
 छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश के बाद भी प्रदेश की खेती-किसानी पर मंडरा रहा संकट टला नहीं है। भले ही खेती-किसानी से जुड़े वैज्ञानिक इसे फसलों के लिए अच्छा बता रहे हों, लेकिन किसानों का कहना है कि बहुत अच्छा भी हुआ तो न्यूनतम 35 फीसदी आैर अधिकतम 70% फसल ही बच पाएगी। यानी किसान सीधे 30% नुकसान को लेकर अभी भी आशंकित हैं।

किसानों का कहना है कि आज से गणेश चतुर्थी शुरू हो रही है। इसके बाद पितृ पक्ष आता है आैर पितृ पक्ष के दौरान ही 90 दिन में पकने वाली फसलें तैयार होने लग जाती हैं। यानी कंसे में धान कड़ा होना शुरू हो जाता है। ऐेसे में जिनमें दस बालियां आनी हैं उनमें सिर्फ दो या तीन बाली ही आने की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि फसल में पर्याप्त ग्रोथ नहीं हो पाया है। साथ ही खेतों में घास काफी उग गई है जिसके कारण अभी भी कई खेतों में निंदाई का काम ही चल रहा है। किसानों का कहना है कि धान बोनी के समय से लगभग पानी के अभाव में 15 से 20 दिन की पिछड़ी खेती अच्छी बारिश से सुधर जाती है लेकिन इस बार पानी रुक-रुक कर गिरने से फसलों की स्थिति नहीं सुधर पाई है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment