मध्य प्रदेश

प्रदेश में अवैध खनिज उत्खनन के खिलाफ तेज हुई है कार्यवाही

भोपाल

मुख्यमंत्री  कमल नाथ के नेतृत्व में प्रदेश में अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही तेज हुई है। भिण्ड एवं दतिया जिलों में अवैध खनिज उत्खनन बन्द हो गया है। सहकारिता, सामान्य प्रशासन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने इसके लिये मुख्यमंत्री कमल नाथ का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में अवैध उत्खनन के संबंध में उनके वक्तव्यों का आशय अवैध खनिज उत्खनन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने से था। डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने इस संबंध में पूर्व केन्द्रीय मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया अथवा अन्य किसी जन-प्रतिनिधि के खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment