छत्तीसगढ़

प्रदेश में अब तक 30 लाख मीट्रिक टन धान का कस्टम मिलिंग

रायपुर
खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में प्रदेश के किसानों से अब तक खरीदी गई 63.47 लाख मीट्रिक टन धान के विरूद्ध 30 लाख मीट्रिक टन धान का कस्टम मिलिंग हो चुका है। मिलरों द्वारा 12.48 लाख मीट्रिक टन चावल नान एवं एफसीआई में जमा किया गया है।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के बस्तर जिले में 35 हजार 374 मीट्रिक टन धान का कस्टम मिलिंग किया गया है। इसी प्रकार बीजापुर जिले में 468 मीट्रिक टन धान, दंतेवाडा जिले में एक हजार 120 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में 82 हजार 799 मीट्रिक टन, कोण्डागांव जिले में 33 हजार 184 मीट्रिक टन, नारायणपुर में 2 हजार 366 मीट्रिक टन, सुकमा में 5 हजार 974 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में 2 लाख 49 हजार 8 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा में दो लाख 71 हजार 594 मीट्रिक टन, कोरबा में 55 हजार 927 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में 91 हजार 503 मीट्रिक टन, रायगढ़ जिले में 2  लाख 550 मीट्रिक टन, बालोद में एक लाख 44 हजार 533 मीट्रिक टन, बेमेतरा जिले में एक लाख छह हजार 722 मीट्रिक टन और दुर्ग जिले में दो लाख 7 हजार 160 मीट्रिक टन धान का उठाव मिलरों द्वारा किया गया है।

कबीरधाम जिले में 58 हजार 158 मीट्रिक टन धान का कस्टम मिलिंग हो चुका है। राजनांदगांव जिले में एक लाख 68 हजार 875 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार में एक लाख 28 हजार 421 मीट्रिक टन, धमतरी में दो लाख 5 हजार 983 मीट्रिक टन, गरियाबंद में 68 हजार 359 मीट्रिक टन, महासमुन्द में दो लाख 26 हजार 345 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में 3 लाख 65 हजार 49 मीट्रिक टन, बलरामपुर में 53 हजार 402 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 45 हजार 589 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में 46 हजार 74 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में 65 हजार 83 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में 61 हजार 434 मीट्रिक टन धान का उठाव उपार्जन केन्द्रों से पंजीकृत मिलरों द्वारा किया गया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment