छत्तीसगढ़

प्रदेश में 16 हजार शिक्षाकर्मियों का संविलियन बाकी : सिंहदेव

रायपुर। प्रदेश में संविलियन से वंचित शिक्षकों की संख्या 16 हजार से अधिक है। यह जानकारी पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। कांग्रेस सदस्य लालजीत सिंह राठिया ने जानना चाहा कि प्रदेश में संविलियन से वंचित शिक्षकों की संख्या कितनी है? इसके जवाब में पंचायत मंत्री ने बताया कि प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अधीन वर्तमान में संविलियन से वंचित शिक्षक संवर्ग की संख्या 16 हजार 366 है। उन्होंने यह भी बताया कि व्याख्याता पर संविलियन से वंचित शिक्षक 8903 है। शिक्षक 2224, सहायक शिक्षक (पंचायत) 5239 है। उन्होंने यह भी बताया कि 8 वर्ष या उससे अधिक की सेवा पूरी करने पर संविलियन करने की प्रक्रिया निर्धारित है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment