नई दिल्ली
दिल्ली में जैसे-जैसे पलूशन बढ़ता जा रहा है, एमसीडी भी पलूशन फैलाने वालों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई कर रही है। ग्रेडेड रेस्पांस ऐक्शन प्लान (GRAP) के लागू होने के तीसरे दिन साउथ और नॉर्थ एमसीडी एरिया में 566 लोगों के खिलाफ चालान कर करीब 27 लाख जुर्माना वसूला गया।
नॉर्थ एमसीडी ने कूड़ा जलाने पर 89, कंस्ट्रक्शन कर डस्ट फैलाने वाले 96 और इधर-उधर मलबा डालने वाले 104 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। अफसरों का कहना है कि नॉर्थ एमसीडी ने शुक्रवार को 377 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की और इनसे करीब 24.48 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।
साउथ एमसीडी अफसरों के अनुसार चारों जोन में 189 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें सेंट्रल जोन में 112, नजफगढ़ जोन में 42, वेस्ट जोन में 8 और साउथ जोन में 27 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई। इनसे 2.52 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।