देश

प्रतिमा के साथ पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया

लखनऊ 
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती है के खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लखनऊ  लोकभवन में उनकी 25 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे। अटल बिहारी वाजपेयी की ये प्रतिमा ब्रॉन्ज (कांस्य) से बनी है, जो 25 फुट ऊंची व पांच टन वजनी है। अटल जी की प्रतिमा को जयपुर की एक कंपनी ने बनाया है और इसकी लागत 89 लाख रुपये है। यह प्रतिमा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संस्कृति विभाग ने निर्मित करवाई है।
 
अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय का शिलान्यास हुआ
प्रतिमा अनावरण के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकभवन के प्रेक्षागृह में अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का बटन दबाकर शिलान्यास किया। साथ ही प्रधानमंत्री अटल पेयजल मिशन योजना का शुभारंभ किया। अटल पेयजल मिशन योजना के तहत भूजल के प्रबन्धन पर जोर दिए जाने का प्रावधान है। इसके तहत भूजल के एक-एक बूंद का इस्तेमाल किया जाना है। साथ ही भूजल का जितना शोधन होगा उसी अनुपात में उसके रिचार्ज की भी व्यवस्था का प्रावधान है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment