नई दिल्ली
वर्ल्ड कप- 2019 में निराशाजनक प्रदर्शन और इसके बाद भारत के खिलाफ 'व्हाइटवॉश' से खफा क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने बड़ा फैसला किया है. उसने जेसन होल्डर को वनडे और कार्लोस ब्रेथवेट को टी-20 की कप्तानी से हटा दिया है. अब वनडे और टी-20 दोनों में किरोन पोलार्ड कप्तानी करेंगे.
त्रिनिदाद और टोबैगो गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक सीडब्ल्यूआई के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शनिवार को यह फैसला किया. पोलार्ड के नाम का प्रस्ताव चयन समिति ने रखा था और जब वोट की बारी आई, तो छह निदेशकों ने उनका साथ दिया, जबकि बाकी छह ने वोट नहीं किया.
32 साल के पोलार्ड ने अपना आखिरी वनडे 2016 में खेला था. विश्व कप-2019 में वह विंडीज के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे. उन्होंने भारत के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज में टीम का प्रतिनिधित्व किया था. पोलार्ड फिलहाल कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि विंडीज की टीम वर्ल्ड कप-2019 में नौवें स्थान रही थी. इसके बाद भारत ने उसे टी-20 में 3-0 से, जबकि वनडे में 2-0 से मात दी. धाकड़ ऑलराउंडर पोलार्ड ने अब तक 101 वनडे में तीन शतकों और नौ अर्द्धशतकों के साथ 25.71 की औसत से 2,289 रन बनाए हैं. उन्होंने इस प्रारूप में 50 विकेट भी निकाले हैं. टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 62 मैचों में 21.50 की औसत से 903 रन बनाए हैं और 23 विकेट भी झटके हैं.