रायपुर
पूर्व पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी जसपाल सिंह रंधावा उर्फ गोल्डी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तेलीबांधा थाना पुलिस ने आरोपी को भिलाई में पकड़ा गया. आरोपी को पुलिस रायपुर लेकर आई.
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने अजय चंद्राकर को विधानसभा में सवाल उठाने पर मिली जान से मारने की धमकी का मामला उठाया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने संसदीय कार्यमंत्री को जांच के दिए निर्देश थे. मामले को लेकर सदन में विपक्ष ने खूब हंगामा किया.
संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि इस सदन के हर एक विधायक की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है. अजय चंद्राकर इस सदन के वरिष्ठ सदस्य है, कोई नए सदस्य भी है तो उनकी सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है. विधानसभा में बिना किसी डर के सवाल पूछे जाएंगे. उस व्यक्ति को ट्रेस किया गया है, उसकी गिरफ्तारी भी हुई है. ये मामला बहुत गंभीर है.